All Islam Directory
1

जब धरती को पूरी तरह झंझोड़ दिया जाएगा।

2

तथा धरती अपने बोझ बाहर निकाल देगी।

3

और इनसान कहेगा कि इसे क्या हो गया?

4

उस दिन वह अपनी खबरें बयान करेगी।

5

क्योंकि तेरे पालनहार ने उसे इसका आदेश दिया होगा।

6

उस दिन लोग अलग-अलग होकर लौटेंगे, ताकि उन्हें उनके कर्म दिखाए जाएँ।

7

तो जिसने एक कण के बराबर भी नेकी की होगी, उसे देख लेगा।

8

और जिसने एक कण के बराबर भी बुराई की होगी, उसे देख लेगा।