1
अल्लाह के नाम से, जो अत्यंत दयावान्, असीम दया वाला है।
2
हर प्रकार की प्रशंसा उस अल्लाह के लिए है, जो सारे संसारों का पालनहार है।
3
जो अत्यंत दयावान्, असीम दया वाला है।
4
जो बदले के दिन का मालिक है।
5
(ऐ अल्लाह!) हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझी से सहायता माँगते हैं।
6
हमें सीधे मार्ग पर चला।
7
उन लोगों का मार्ग, जिनपर तूने अनुग्रह किया। उनका नहीं, जिनपर तेरा प्रकोप हुआ और न ही उनका, जो गुमराह हैं।