All Islam Directory
1

(ऐ नबी!) आप कह दीजिए : ऐ काफ़िरो!

2

मैं उसकी इबादत नहीं करता, जिसकी तुम इबादत करते हो।

3

और न तुम उसकी इबादत करने वाले हो, जिसकी मैं इबादत करता हूँ।

4

और न मैं उसकी इबादत करने वाला हूँ, जिसकी इबादत तुमने की है।

5

और न तुम उसकी इबादत करने वाले हो, जिसकी मैं इबादत करता हूँ।

6

तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म तथा मेरे लिए मेरा धर्म है।