क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे पालनहार ने हाथी वालों के साथ किस तरह किया?
क्या उसने उनकी चाल को विफल नहीं कर दिया?
और उनपर झुंड के झुंड पक्षी भेजे।
जो उनपर पकी हुई मिट्टी (खंगर) की कंकड़ियाँ फेंक रहे थे।
तो उसने उन्हें खाए हुए भूसे की तरह कर दिया।