ऑल इस्लाम लाइब्रेरी
1

अबू लहब के दोनों हाथ नाश हो जाएँ! और वह (स्वयं) विनष्ट हो गया।

2

उसका धन तथा जो कुछ उसने कमाया था, उसके काम नहीं आया।

3

जल्द ही वह लपट वाली आग में दाख़िल होगा।

4

तथा उसकी पत्नी (भी जहन्नम में जाएगी), जो ईंधन उठाने वाली है।

5

उसकी गर्दन में मज़बूत बटी हुई रस्सी होगी।